डीजीपी ओपी सिंह ने अधिकारियों को कागज जांचने के लिए वाहन न रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस चेक करें।

डीजीपी ने ये निर्देश चेकिंग के नाम पर पुलिस कर्मियों की ओर से वाहन चालकों के उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की शिकायतों के मद्देनजर दिए हैं। इस संबंध में प्रदेश के सभी जोन के एडीजी, रेज के आईजी व डीआईजी के साथ ही आईजी यातायात को निर्देश भेज दिए गए हैं।
डीजीपी ने कहा कि चेकिंग के नाम वाहन चालकों के उत्पीड़न आदि की शिकायतों पर पूर्व में भी निर्देश जारी किए गए हैं फिर भी ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि पुलिस कर्मी प्रदूषण, पंजीकरण प्रमाण पत्र और बीमा आदि के कागज चेक कर रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal