वीडियो स्ट्रीमिंग एप और वेबपोर्ट्स नेटफ्लिक्स पर अश्लील और विवाद से भरे वीडियो दिखाने का आरोप लगा है। इस संबंध में शिवसेना ने मामला भी दर्ज करा दिया है। शिवसेना के आईटी सेल के रमेश सोलंकी ने मुंबई के एलटी मार्क पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।

एफआईआर में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स भारत में हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले वीडियो में अश्लीलता के साथ हिंसा भी खूब परोसा जा रहा है।
सोलंकी ने अपनी शिकायत में कहा है कि नेटफ्लिक्स के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने उदाहरण के तौर पर सेक्रेड गेम्स, लैला और घोल सीरीज का नाम भी लिया। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब नेटफ्लिक्स पर पर अश्लीलता और हिंसा वाले वीडियो परोसने का आरोप लगा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal