अगले साल 25 करोड़ पौधरोपण कराएगी यूपी सरकार

विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम योगी ने की घोषणा

लखनऊ : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि उनकी सरकार अगले वर्ष सूबे में 25 करोड़ पौधों का रोपण करवायेगी। योगी सरकार ने इस साल नौ अगस्त को 24 करोड़ से अधिक पौधरोपण करवाया था। सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2015 में सतत विकास के जो 17 लक्ष्य तय किये थे, उस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्काल कार्य करना प्रारम्भ कर दिया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी मार्च 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी तो यहां भी इन 17 लक्ष्यों पर कार्य शुरू हो गया। योगी ने कहा कि इसी क्रम में उनकी सरकार ने इस वर्ष 22 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन विभिन्न विभागों की सक्रियता के चलते लक्ष्य से अधिक 24 करोड़ पौधों का रोपण एक दिन में बड़ी आसानी से संभव हो गया। योगी ने बताया कि पिछले दिनों वह रुस की यात्रा पर गये थे तो वहां के उप प्रधानमंत्री ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश में एक दिन में 24 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण कैसे हो सका।

गांधी जयंती पर आज पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुए उप्र विधानसभा के विशेष सत्र में संयुक्त राष्ट्र संघ में लिए गए संकल्पों पर लगातार 36 घंटे चर्चा होगी। हालांकि विपक्ष आज सदन में उपस्थित नहीं रहा। सत्र का प्रारम्भ करते वक्त विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि इस संबंध में पिछले दिनों बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने इस आयोजन के लिए अपनी पूर्ण सहमति दी थी और कार्यवाही रजिस्टर में सबने हस्ताक्षर भी किये हैं। फिर भी सत्र में विपक्ष का न आना निराशाजनक है। नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी ने तो अपने संबोधन में विपक्ष की गैरहाजिरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुंकि इस सतत सत्र में सतत विकास की चर्चा होनी है और विपक्ष को विकास से कुछ लेना-देना नहीं है। इसलिए वे लोग इस विशेष सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com