बसपा ने अपने विधायकों को बाढ़ पीड़ितों की सहायता में लगाया
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर यूपी विधानसभा के विशेष सत्र के आयोजन को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि गांधीजी की 150वीं जयन्ती पर यूपी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर उनके कार्यों का व्याख्यान करना नहीं बल्कि इसकी आड़ में बीजेपी द्वारा अपनी सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालना असली मकसद है। इसीलिए बीएसपी ने अपने विधायकों को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के असली जनहित के काम में लगाया है।
वहीं उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में सर्वाधिक समय तक सत्ता में रहने के बावजूद जब कांग्रेस पार्टी गांधीजी का सपना थोड़ा भी साकार नहीं कर पाई तो अब सत्ता से बाहर रहकर ‘पदयात्रा’ करने से क्या होगा? यही स्थिति बीजेपी की भी देखने को मिल रही है। जनता सावधान रहे। दरअसल उप्र विधानसभा के 36 घण्टे तक चल रहे इस विशेष सत्र में संयुक्त राष्ट्र संघ के संकल्प ‘सतत विकास’ के 16 बिन्दुओं पर चर्चा चल रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal