प्रगितिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है.

सदन में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस प्रदेश का नेतृत्व एक ईमानदार मुख्यमंत्री के हाथ में है. महिलाओं को गैस सिलिंडर दिया गया. आवास योजना में उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शिवपाल ने इंवेस्टर समिट की भी तारीफ की, लेकिन कहा कि जितने निवेश की बात हुई है उतना निवेश नहीं आया.
शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मेहनती हैं, लेकिन पुलिस को अभी और कसने की जरूरत है. शिवपाल ने मांग की कि संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत को स्थाई सदस्य बनाने की मुहिम और तेज की जाए क्योंकि भारत इसका हकदार है. इसके अलावा शिवपाल ने हिंदी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा में भी शामिल करने की भी मांग की.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal