लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सरकारी क्षेत्र की पैथालॉजी प्रयोगशालाओं को गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला सेवायें के लिए चिकित्सा क्षेत्र में आधुनिकतम तकनीक के समावेश के लिए राज्य सरकार द्वारा पीओसीटी सर्विसेज को चुना गया। नेशनल ऐक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एण्ड कैलीब्रेशन लेबोरेटरी से प्रमाणित तैयारी की गयी है। एनएबीएल अभिप्रमाणन से आयुष्मान भारत योजना के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों तक पहुंचाने की पूर्ति करता है। पीओसीटी सर्विसेज द्वारा उठाये गये कदमों द्वारा केजीएमयू लखनऊ बीआरडी मेडिकल कालेज, गोरखपुर, एसजीपीजीआई लखनऊ, आरएमएल चिकित्सालय, एमएलएन चिकित्सालय, प्रयागराज। सिविल चिकित्सालय, लखनऊ की लैब का प्रक्रियाधीन है। पीओसीटी क्वालिटी एण्ड स्किल डेवलपमेन्ट फाउन्डेशन की स्थापना की गयी है, जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश भर के प्रयोगशाला कार्मिकों के लिये विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे कि सीएमई, वर्क शॉप, अभिप्रमाणन अध्ययन पाठ्यक्रम संचालित किये जायेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal