अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार सुबह आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। आतंकियों ने शनिवार सुबह डीसी कार्यालय अनंतनाग के बाहर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बना ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड कार्यालय के बाहर एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इस हमले में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रेनेड फेंककर आतंकी मौके से फरार हो गए। घायलों में सुरक्षाबल के जवान हैं या स्थानीय नागरिक फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर हमलावर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal