नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर से शनिवार को यहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार इस संबंध में एक ट्वीट कर कहा की जयशंकर की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ विविध मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत ने बांग्लादेश के साथ संबंधों को सबसे अधिक महत्व देने के अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने ट्वीट के साथ दो फोटो भी साझा की।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने हैं। उन्होंने भारतीय उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बांग्लादेश की सरकार और वहां के कारोबारियों को सीधी वार्ता का अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार और भारत के तीन उद्योग संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में भारतीय निवेशकों के लिए तीन विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाये गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे बांग्लादेश के निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal