बिहार में आई बाढ़ के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन दलों में ठन गई है. विफलता का ठीकरा बीजेपी जेडीयू पर और जेडीयू बीजेपी पर फोड़ रही है. आज ही गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”आज से दुर्गापूजा का मेला शुरू हो गया है ..मैं बिहार NDA की तरफ से उन सनातनियों से क्षमा मांगता हूं जहां पर बाढ़ के कारण पूजा ,पंडाल एवं मेला का आयोजन नहीं हो पाया है.”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को डाकबंगला चौराहा पहुंचे थे. सीएम ने पटना सिटी के हाजीगंज स्थित पटन देवी मंदिर पहुंचकर भी मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की. नीतीश पटना में होने वाले दुर्गा पूजा को सफल बनाने की कोशिश में जुटे हैं. नीतीश की कोशिश है कि बाढ़ से बदहाल रहे पटना में दुर्गा पूजा के मौके पर रौनक लौटे.
गिरिराज सिंह के तंज पर जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उनके खिलाफ बीजेपी आलाकमान कार्रवाई करे. उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री और अमित शाह को ऐसे नेताओं से अपनी जुबान पर काबू रखने के लिए कहना चाहिए. गिरिराज सिंह पर पूर्व की भांति तुरंत काबू किया जाए. जितना आक्रामक गिरिराज सिंह का बयान है उतना तो तेजस्वी यादव का भी नहीं है.”
पटना में जलभराव की स्थिति पर गिरिराज ने शनिवार को कहा था कि इसके लिए बिहार सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, ”ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगेंगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal