ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पाकिस्तान और श्रीलंका सीरीज के लिए टी-20 टीम में जगह दी गई है। अगले साले ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी बेस्ट टीम को तैयार करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने अपने दो बेहतरीन क्रिकेटरों को टीम में वापस लेने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया 27 अक्तूबर से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की मेजबानी करेगा और उसके बाद अगले महीने पाकिस्तान के साथ घरेलू टी-20 सीरीज खेलेगा।
बता दें कि बैन की वजह से दोनों ही खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ टीम से बाहर थे। स्मिथ ने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2016 में भारत के खिलाफ मोहाली में खेला था वहीं वार्नर ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2018 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal