दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क जाने की इजाजत नहीं मिली है. विदेश मंत्रालय ने अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क जाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है.

केजरीवाल कोपेनहेगन में चल रहे सी-40 समिट में शामिल होना चाहते थे. इसके लिए विदेश मंत्रालय से सितंबर में ही सीएम केजरीवाल ने इजाजत मांगी गई थी. हालांकि अब केजरीवाल को भेजे गए एक लाइन के लेटर में विदेश मंत्रालय ने इजाजत देने से इनकार कर दिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सी-40 जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएंगे. केजरीवाल को मंजूरी नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal