सभी नियमित ट्रेनों में वेटिंग 350 के आसपास
लखनऊ : दीपावाली के त्योहार पर दिल्ली से लखनऊ आने के लिए सभी नियमित ट्रेनों में वेटिंग 350 के आसपास पहुंच गई है। दीपावली के बाद लखनऊ से दिल्ली वापसी के लिए शताब्दी, कैफियत, गोरखधाम समेत कई ट्रेनों में वेटिंग रिग्रेट हो चुकी है। इसलिए यात्रियों को अब तत्काल टिकटों का ही सहारा है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने गुरुवार को बताया कि दीपावली के त्योहार पर दिल्ली से लखनऊ आने के लिए सभी नियमित ट्रेनों में वेटिंग 350 के पार पहुंच गई हैं। 25 अक्टूबर को दिल्ली से लखनऊ आने के लिए हमसफर, कैफियत, एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, गोरखधाम, डबल डेकर समेत अन्य ट्रेनों के एसी में वेटिंग 350 के आसपास पहुंच गई हैं। जबकि स्लीपर में वेटिंग 330 के पार है। इसके अलावा लखनऊ से दिल्ली वापसी के लिए 29 अक्टूबर को शताब्दी, कैफियत, गोरखधाम समेत कई ट्रेनों में वेटिंग रिग्रेट हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि दशहरा के त्योहार के बाद चारबाग और लखनऊ जंक्शन स्टेशन से रवाना होनी वाली ट्रेनों में बहुत भीड़ चल रही है। दूसरी तरफ, टूण्डला स्टेशन पर मरम्मत कार्य से कई ट्रेनें निरस्त हैं जबकि कई ट्रेनें बदले रूट से चल रही हैं। इसके चलते भी ट्रेनों भीड़ हो गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal