केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की तो दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर जबरदस्त हमला बोला.

पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर उठ रहे सवालों पर अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी से ज्यादा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने विदेशी यात्राएं की. सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि जब मनमोहन सिंह विदेश जाते थे तो वहां पर मैडम का लिखा भाषण पढ़ते थे. एक बार मनमोहन ने मलेशिया में रूस के लिए लिखे गए भाषण को पढ़ गए थे. वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी जब विदेश यात्रा पर कहीं जाते हैं, तो उनका शानदार स्वागत किया जाता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal