उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी रविवार देर रात हादसे का शिकार हो गई. भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र में हुए इस हादसे में पुलिस स्कोर्ट की गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई.

इस हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद नंद गोपाल नंदी पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले गए और उन्हें भर्ती कराया. यह हादसा औराई कोतवाली क्षेत्र के एनएच-2 पर हुआ है. घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है और इलाज जारी है.
बीजेपी में आने से पहले नंद गोपाल नंदी कांग्रेस और बसपा में रह चुके हैं. 2007 में इलाहाबाद से बसपा के टिकट पर बीजेपी नेता केशरी नाथ त्रिपाठी और कांग्रेस से रीता बहुगुणा जोशी को हराकर पहली बार विधायक बने. जिसके बाद बसपा सरकार में मायावती ने उन्हे कैबिनेट मंत्री बनाया था. बसपा सरकार में मंत्री रहने के दौरान उन पर 12 जुलाई 2010 को रिमोट बम से हमला हुआ था, जिसमें एक पत्रकार और गनर की मौत हो गई थी, जबकि वह बाल-बाल बच गए थे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal