मऊ : जिले के मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में सोमवार सुबह लगभग 7.30 बजे एक घर में रसोई गैस का सिलिंडर फटने से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या पुलिस-प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की सूचना है। फिलहाल 15 घायलों को निकाला जा चुका है। उन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ और मऊ भेजा जा रहा है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal