SSP को देखकर भागे शराबी, चौकी इंचार्ज निलंबित

लखनऊ : शराब पीकर बवाल करने वालों के खिलाफ राजधानी लखनऊ में अभियान चलाया जा रहा है। इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी शराब ठेके पर पहुंचे तो खुले आम शराब पी रहे शराबी एसएसपी को देखकर भाग खड़े हुये। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए क्षेत्राधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दीपावली पर्व के मद्देनजर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को फरमान जारी किया है कि शराब ठेके पर खुले आम शराब पी रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाये। साथ ही शराब दुकान कितने बजे खुल रही है और बंद हो रही है उस पर भी नजर रखी जाय।

इन आदेशों को सही से पालन किया जा रहा है कि नहीं इसकी जांच पड़ताल के लिए बुधवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गाजीपुर थानाक्षेत्र स्थित पॉलीटेक्निक चौराहे पर एक शराब ठेका व बीयर बार का निरीक्षण करने पहुंचे। खुले आम शराब पी रहे शराबियों ने जैसे ही एसएसपी को देखा तो वह वहां से भाग निकले। इस पर एसएसपी ने काफी नाराजगी जताई और चौकी इंचार्ज फिरोज आलम को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही इस मामले में सीओ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एसएसपी ने बताया कि शराब पीकर बवाल करने वाले, खुलेआम शराब पीने वाले तथा पिलाने वाले लोगों की सूचना एंटी क्राइम नंबर 7839861314 पर सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com