काबुल : अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत विनय कुमार ने घोषणा की है कि भारत अगले महीने नवंबर में अफगानिस्तान को 75 हजार मैट्रिक टन गेहूं उपहार में देगा उन्होंने यह घोषणा बुधवार को अफगान रेड क्रीसेंट सोसाइटी विशेष सप्ताह की 37 वीं वर्षगांठ पर की। उल्लेखनीय है कि भारत ने अक्टूबर 2017 में ईरान के चाबहार बंदरगाह के जरिए 11 करोड़ टन गेहूं अफगानिस्तान की जनता के लिए भेजा था। इस अवसर पर भारतीय राजदूत ने भारत और अफगानिस्तान संस्था के बीच सहयोग की चर्चा की और कहा कि पिछले 4 वर्षों में 4 से 18 वर्ष के लगभग दो हजार दिल के जन्मजात रोगी अफगानी बच्चों का 40 लाख अमेरिकी डॉलर की मदद देकर भारत ने इलाज कराया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal