गोरखपुर : खुफिया एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में आतंकियों के घुसने की खबर दी है। इसके बाद हरकत में आये गोरखपुर के एसएसपी ने विभागीय अफसरों को पत्र जारी कर अलर्ट किया है। ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। एनआईए ने हमले का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चार संदिग्ध आतंकियों को देखा गया है। पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं एनआईए के अलर्ट के बाद नेपाल सीमा पर एसएसबी और यूपी पुलिस के जवान सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। इसके साथ ही संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपिंग माड्यूल ने वर्ष मार्च में गोरखपुर सहित कई शहरों की रेकी की है। आतंकियों द्वारा इस दौरान गोरखपुर में कई लोगों से मुलाकात की बात भी सामने आई है। इसका उल्लेख भी खुफिया एजेंसियों ने अपने पत्र में किया है।
इधर, एजेंसियों से पत्र मिलने के बाद गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता हरकत आ चुके हैं। उन्होंने सभी अपर पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उपाधीक्षकों, थानेदारों और स्थानीय अभिसूचना इकाई को पत्र लिखकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है। संदिग्धों पर नजर रखने और लगातार जांच अभियान चलाने की हिदायत भी दी है। सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से कहा जा रहा है कि आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुए हैं। ये आतंकी आज दिल्ली में एक जगह मिलेंगे। सभी आतंकी शिफ्ट डिजायर कार में सवार हैं। बताया जा रहा है कि, सुरक्षा एजेंसियों ने जो बातचीत रिकार्ड की है उसमें कहा गया है कि कुछ संदिग्ध कश्मीर से दिल्ली पहुचेंगे। सुरक्षा एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद यूपी, दिल्ली समेत कई प्रदेशों में विशेष चौकसी शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि आतंकियों का हुलिया सुरक्षा एजेंसियों के पास मौजूद है, जिसके जरिए एजेंसियों ने आतंकियों की धर पकड़ में तेजी शुरू कर दी है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के बाद उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य प्रदेश अलर्ट पर हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal