सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब इंतजार इस मामले में फैसले का है. अदालत के फैसले में अभी वक्त है लेकिन इसपर राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अब इसको लेकर बयान दिया है, उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को गिराना कानून का मज़ाक था.

एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘..बाबरी मस्जिद के ताले खोले गए थे, तो कांग्रेसियों की सरकार थी. कौन था होम मिनिस्टर, जब मस्जिद शहीद हुई. मेरे भाई, ये आपको याद रखना है. अल्लाह से दुआ करो इस फैसले से इंसाफ को कायम करे’.
इसी के साथ ही AIMIM की ओर से जारी ट्वीट में लिखा गया कि असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता क्या फैसला आएगा, लेकिन मैं चाहता हूं फैसला ऐसा आए जिससे कानून के हाथ मजबूत हों. बाबरी मस्जिद को गिराया जाना कानून का मजाक था’.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच ने करीब 40 दिन इस मामले की रोजाना सुनवाई की और अब इसपर फैसला रिजर्व रख लिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले पर फैसला 17 नवंबर तक आ सकता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal