लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र आकाश सिंह राणा को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका, आस्ट्रेलिया एवं कैनडा के तीन विश्वविद्यालयों द्वारा चयनित किया गया है। आकाश को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी, आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथवेल्स एवं कैनडा की डलहौजी यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है तथापि अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 80 छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal