महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चुनाव में विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संकल्प पत्र पर खूब बवाल हुआ. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने आज मतदान करने के बाद सावरकर विवाद पर अपना पक्ष रखा.

कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए मोहन भागवत ने कहा कि हम पिछले 90 सालों से विवादों के साथ जीने के आदी हैं. ये बातें राजनीति में होती हैं. विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम एक समाज हैं.
मोहन भागवत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को बीते 90 वर्षों से निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. यह समाज एक है और हम हमेशा बने रहेंगे. मोहन भागवत ने खुद को गैर राजनीतिक व्यक्ति बताते हुए कहा,
वीर सावरकर को भारत रत्न देने की चर्चाओं के बीच लगातार संघ और बीजेपी विपक्ष के निशाने पर हैं. कांग्रेस लगातार संघ को निशाना बना रही है. इसी बीच मोहन भागवत ने कहा कि यह राजनीतिक का हिस्सा है,
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal