लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। साथ ही कमलेश के हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. कमलेश तिवारी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने उनके परिवार की मदद के लिए कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। योगी ने परिवार को सीतापुर जिले की तहसील महमूदाबाद में एक आवास भी दिये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि कमलेश तिवारी के मुख्य हत्यारोपितों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा इस हत्या की साजिश में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal