सीएमएस राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) के छात्रों ने रैली निकाली
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) के छात्रों ने आज अपनी प्रधानाचार्या दीपाली गौतम एवं शिक्षकों के नेतृत्व में विशाल रैली निकालकर समस्त देशवासियों से खासकर हम उम्र छात्रों व सहपाठियों से ‘पटाखा रहित दीपावली’ मनाने की जोरदार अपील की। इस विशाल रैली के माध्यम से सीएमएस राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) के सैंकड़ों छात्रों ने ‘दीवाली जरूर मनायेंगे, पटाखा नहीं छुड़ायेंगे’, ‘वातावरण को बचाओ, पटाखा मिटाओ’, ‘अंधकार मिटायेंगे, दीप जलायेंगे, दीवाली मनायेंगे, पटाखा नहीं जलायेंगे’ आदि नारे लिखे पोस्टर व बैनर के साथ पूरे क्षेत्र में घूम-घूमकर ‘पटाखा रहित दीवाली’ मनाने का अभूतपूर्व अलख जगाया। इस विशाल मार्च द्वारा सी.एम.एस. छात्रों ने संदेश दिया कि देश हित में, समाज हित में, पर्यावरण के हित में एवं स्वयं खुद के जानमाल के हित में पटाखा रहित दीवाली मनाएं और बुराई से अच्छाई की ओर अग्रसर हो।
रैली के दौरान छात्रों ने स्वयं अपने हाथों से बनाये पेपर बैग लोगों को बाँटे और संदेश दिया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु पॉलीथिन का प्रयोग रोकना होगा। सी.एम.एस. छात्रों की इस विशाल रैली में वरिष्ठ नागरिकों व समाजिक कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर प्रदूषणमुक्त एवं खुशहाल दीपावली मनाने का संकल्प जगाया। इस अवसर पर सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या दीपाली गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि सी.एम.एस. छात्र इस बात को महसूस करते हैं कि सुख और समृद्धि के त्योहार दीपावली का वास्तविक आनन्द पटाखा रहित दीवाली में ही निहित है। पटाखों के कारण प्रतिवर्ष हजारों बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं साथ ही अनेक प्रकार की जहरीली गैसें वायुमण्डल को बुरी तरह प्रदूषित करती हैं। श्रीमती गौतम ने कहा कि दीपावली मात्र एक पर्व अथवा त्योहार नहीं है अपितु यह हमें अपने अंदर आत्मा का प्रकाश धारण करने की प्रेरणा देता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal