यूपी के छात्रों के लिए खुशखबरी है. यूपी बोर्ड ने एलान किया है कि वह छात्रों के लिए नवंबर से ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा शुरू करने जा रही है. इस फैसले से यूपी बोर्ड के लाखों बच्चों को राहत मिलेग. इस सुविधा के शुरू होने से छात्र-छात्राएं को अपने मार्क्स शीट में कोई गड़बड़ी दिखाई पड़ती है तो वे इसे आसानी से बदलाव सकते हैं.

यूपी की बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए इस सुविधा को नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई बार छात्रों के पर्सनल डीटेल में कई तरह की गलतियां या त्रूटियां पाई गईं.
ऐसे में छात्रों को इसे ठीक करवाने के लिए कई बार बोर्ड के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इस सुविधा के शुरू हो जाने से वैसे छात्रों को राहत मिलेगी और वे आसानी से इसमें सुधार करवा पाएंगे. इसके तहत छात्र-छात्राएं अपनी पर्सनल डीटेल जैसे अपना नाम, पता, माता-पिता के नाम, सब्जेक्ट और जन्म तिथि से संबंधित त्रुटियों को ठीक करवा पाएंगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal