अयाेध्या : देवाेत्थानी एकादशी तिथि लगने के साथ ही गुरुवार काे अयाेध्या की पाैराणिक पंचकाेसी परिक्रमा शुक्रवार काे दाेपहार 12.20 पर समाप्त हाेगी। यह रामनगरी की परम्परागत परिक्रमा है। प्रतिवर्ष कार्तिक मास में देवाेत्थानी एकादशी के दिन हाेती है। 15 किलाेमीटर की परिधि में हाेने वाली इस परिक्रमा में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम परिक्रमा पथ पर उमड़ पड़ा। हर ओर रामनाम की करतल सुनाई पड़ रही थी। श्रद्धालुगण रामनाम का कीर्तन करते हुए नंगे पांव परिक्रमा पथ पर चलकर अपनी-अपनी परिक्रमा पूरी कर रहे हैं। परिक्रमार्थियाें की आस्था काे पथ पर पड़े कंकड़-गिट्टी भी नहीं डिगा सके।
इससे एक बार साबित हो गया कि अव्यवस्था पर आस्था भारी पड़ गया। रामनगरी में इस समय परिक्रमार्थियाें का भारी जनसैलाब है लेकिन परिक्रमा पथ से लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में भारी अव्यवस्थाएं हैं। जगह-जगह गंदगी, पानी, शाैचालय, सकरे रास्ते, छुट्टा जानवर, पथरीले और कंकरीटाें से भरे रास्ते आदि समस्याएं हैं, जिससे श्रद्धालुओं काे भारी दिक्कताें का सामना करना पड़ा रहा है। फिर रामभक्ताें के हाैसले पूरी तरह से बुलन्द हैं। 20 लाख से ज्यादा परिक्रमार्थी प्रतिवर्ष पंचकाेसी परिक्रमा करते हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदाेबस्त हैं। मेला क्षेत्र में एटीएस कमाण्डाें की टुकड़ियाें काे भी लगाया गया है जाे परिक्रमा क्षेत्र की निकरानी कर रहे हैं। साथ ही सीआरपीएफ, आरएएफ व पीएससी के जवान परिक्रमा पथ पर पूरी मुश्तैदी के साथ डटे हुए हैं जाे हर प्रकार की गतिविधियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal