बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के बाहर पार्किंग को लेकर अधिवक्ताओं व पुलिस के बीच हाथापाई के विरोध में दीवानी बार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे नगर के आंबेडकर तिराहा पर किया विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध एक अधिवक्ता ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया।
इस दौरान साथी अधिवक्ताओं ने समझा-बुझाकर उनको शांत कराया। इसके बाद अधिवक्ताओं का जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में बार के अधिवक्ता मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal