जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2019 सीएमएस में आज से

प्रतिभाग करने हेतु नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, रूस एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से छात्र टीमों के पधारने का सिलसिला जारी

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस एवं राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2019’ का भव्य उद्घाटन कल 15 नवम्बर, शुक्रवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। नन्द कुमार गुप्ता ‘नंदी’, कैबिनेट मंत्री, राजनीतिक पेंशन एवं अल्पसंख्यक कल्याण, उ.प्र., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगें तथापि सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों व भूगोल विशेषज्ञों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2019’ में प्रतिभाग हेतु नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, रूस एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिभागी छात्र टीमों के पधारने का सिलसिला आज दिन भर जारी रहा। देश-विदेश की इन छात्र टीमों के लखनऊ पधारने पर सी.एम.एस. छात्रों ने फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया, जिससे ये मेहमान छात्र गद्गद् नजर आये।  ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल 2019’ का आयोजन 15 से 19 नवम्बर 2019 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु नेपाल, बांग्लादेश, थाईलैण्ड, श्रीलंका, रूस एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 बाल भूगोल वैज्ञानिक, भूगोल शिक्षक, ख्याति प्राप्त भूगोल शास्त्री लखनऊ पधार रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com