नई दिल्ली : चीफ जस्टिस रंजन गोगोई शुक्रवार को आखिरी बार कोर्ट में बैठे। उनका कार्यकाल 17 नवम्बर तक है, लेकिन अगले दो दिन शनिवार और रविवार होने के चलते कोर्ट में आज ही उनका आखिरी कार्यदिवस था। परंपरा के मुताबिक आज वह अगले चीफ जस्टिस एस.ए. बोब्डे के साथ बैठे थे। आज चीफ जस्टिस की कोर्ट में लगभग तीन मिनट ही कोर्ट की कार्यवाही चली। चीफ जस्टिस ने अपने सामने लिस्टेड सभी दस मामलों में नोटिस जारी किया। उठते वक्त उन्होंने अपने सम्मान में कुछ कह रहे वकीलों को मुस्कुराते हुए धन्यवाद कहा।
चीफ जस्टिस आज दोपहर बाद महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाएंगे। चीफ जस्टिस ने चीफ जस्टिस के रुप में अपने कार्यकाल की शुरुआत भी राजघाट जाकर की थी। आज ही शाम साढ़े चार बजे सुप्रीम कोर्ट परिसर में चीफ जस्टिस का विदाई समारोह आयोजित किया गया है। विदाई समारोह के बाद शाम को चीफ जस्टिस आज हाईकोर्ट के 650 जजों और करीब 15 हजार न्यायिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे और जल्द न्याय दिलाने के लिए उन्हें कठिन परिश्रम करने के लिए उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal