कोलकाता : रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को नोटिस दिया है। इसमें 2013 में राज्य सीआईडी की ओर से चिटफंड कंपनियों की जांच के दौरान रोजवैली के बारे में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है। एजेंसी सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को बताया गया है कि एक नोटिस राज्य सीआईडी के शीर्ष अधिकारी को भेजा गया है। हालांकि राज्य सीआईडी में एडीजी के पद पर फिलहाल राजीव कुमार हैं। इसलिए माना जा रहा है कि जांच एजेंसी ने बैक डोर से एक बार फिर कोलकाता पुलिस के पूर्व कमिश्नर कुमार पर लगाम कसना शुरू कर दिया है।
इसके अलावा राजीव कुमार के करीबी माने जाने वाले एक और आईपीएस अधिकारी वकार रजा भी सीबीआई की नजर में हैं। वह फिलहाल कोलकाता पुलिस के पोर्ट प्रशासनीक विभाग के डिप्टी कमिश्नर (उपायुक्त) हैं। 2013 में चिटफंड मामलों की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से जिस विशेष जांच दल (एसाईटी) का गठन किया गया था, उसमें वकार भी शामिल थे। तब वह राज्य सीआईडी के विशेष अधीक्षक (एसएस) थे। रोज वैली चिटफंड मामले की जांच से संबंधित सारे दस्तावेज मांगे गए हैं। करीब तीन वर्ष पहले जब वकार सीआइडी के विशेष अधीक्षक थे उस दौरान उनके साथ कस्टम विभाग की एक बैठक हुई थी जिसमें राजीव कुमार भी उपस्थित थे। सीबीआइ ने पुलिस और कस्टम अफसरों के बीच बैठक में हुई बातचीत के तथ्यों को जमा करने को भी कहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal