रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर चीन ने अपनी हेकड़ी दिखा रहा है. चीन ने राजनाथ सिंह के अरुणाचल प्रदेश दौरे को लेकर आपत्ति जाहिर की और कहा है कि उसने तथाकथित भारत के पूर्वोत्तर प्रदेश को मान्यता ही नहीं दी है. चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश उसके दक्षिणी तिब्बत प्रदेश का हिस्सा है.

राजनाथ सिंह 14 और 15 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर थे. यहां पर रक्षा मंत्री ‘मैत्री दिवस’ कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. चीन से सटे भारत के सीमावर्ती इलाकों में बसे लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध कायम करने के लिए भारत सरकार के प्रतिनिधि इन इलाकों में आते रहते हैं.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, राजनाथ सिंह के दौरे पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि चीन की सरकार ने तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को कभी स्वीकार नहीं किया है. गेंग ने कहा, “हम उस इलाके में भारत के अधिकारियों या नेताओं की गतिविधियों की निंदा करते हैं.”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal