बगदाद : डाउन टाउन बगदाद के तहरीर स्क्वायर में शुक्रवार रात हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई। बम को वाहन के नीचे छुपाकर रखा गया था। देश में सरकार विरोधी प्रदर्शन पिछले एक महीने से जारी हैं। राजधानी के विभिन्न इलाकों से प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए तहरीर स्क्वायर में एकत्र हुए थे। प्रदर्शनकारी जन सुविधाओं में सुधार और रोजगार के अवसरों की मांग कर रहे हैं। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। ईरान हाई कमीशन फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक पिछले महीने 1 अक्टूबर से शुरू विरोध प्रदर्शनों से अब तक 325 इराकी नागरिकों की मौत हो चुकी है। 15,000 लोग घायल हुए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal