बॉलीवुड की मशहुर एक्ट्रेस करीना कपूर इंडस्ट्री में बेबो नाम से खूब पॉपुलर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में ढेरों हिट फिल्में की हैं. एक्टिंग के अलावा करीना ने ग्लैमरस लुक से हर बार फैंस को दीवाना बनाया है. एक्टिंग के अलावा बॉलीवुड में कई हिट आइटम नंबर भी कर चुकी हैं. फेविकॉल से, मेरा नाम मैरी है, हलकट जवानी, दिल मेरा मुफ्त, छलियां और छम्मक छल्लो जैसे कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं. करीना कपूर के ये सभी सेक्सी डांस हिट भी हुए और आज भी यूट्यूब पर इन वीडियोज को खूब देखा जाता है. देखिए करीना कपूर के हिट आइटम नंबर
1. मेरा नाम मैरी – करीना कपूर ने अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म बद्रर्स में आइटम नंबर किया. इस फिल्म में मेरा नाम मैरी गाने में उन्होंने सेक्सी मूव्स से खूब सुर्खियां बटौरी. ये फिल्म बेशक सफल नहीं हो सकी लेकिन करीना के आइटम सॉन्ग तो काफी सुपरहिट साबित हुआ. इस वीडियो पर लाखों व्यूज हैं जिससे पता चलता है कि फैंस इस गाने को कितना पसंद करते हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal