सियोल : उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ एक और शिखर बैठक की संकेत देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। साथ ही कहा है कि वह अमेरिका को डींग हांकने देने के लिए तब तक एक और मौका देने का इच्छुक नहीं है, जबतक उसे इसके बदले में कुछ ठोस नहीं दिया जाता है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के सलाहकार किम काई ग्वान ने कहा कि अमेरिकी रियायत के लिए उत्तर कोरिया की तरफ से यह नया आह्वान है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने ट्रंप प्रशासन को इस साल के अंत तक परमाणु कूटनीति को उबारने के लिए कोई परस्पर स्वीकार्य शर्त रखने की समय सीमा दी थी।
उत्तर कोरिया से कूटनीतिक संबंध बरकरार रखने की पहल के तहत दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास बंद करने के फैसले के बाद ट्रंप ने एक ट्वीट में किम से अनुरोध किया था कि करार को पूरा करने के लिए तेजी से कार्रवाई करें और दोनों देशों के बीच एक और शिखर सम्मेलन के संकेत देते हुए लिखा था “सी यू सून (जल्द मिलेंगे)।” लेकिन किम काई ग्वान ने दोहराया कि उनकी सरकार का मानना है कि अमेरिका को उन नीतियों को रद्द करना चाहिए जिन्हें उत्तरकोरिया बातचीत जारी रखने के लिहाज से शत्रुतापूर्ण मानता है। उन्होंने कहा, हम ऐसी और बैठकों के इच्छुक नहीं है जिनसे हमें कोई फायदा नहीं हो।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal