आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा पाकिस्तान : राजनाथ सिंह

तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री

लखनऊ : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह अभी भी भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की हालत इतनी खराब हो गई है फिर भी वह आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि नापाक हरकतों वाली ताकतों से निपटने के लिए भारत की सेना को एकदम छूट दी गई है। इसीलिए हमारी सेना पाकिस्तान को उसकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। राजनाथ ने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद कश्मीर की स्थिति में आश्चर्यजनक सुधार हुआ है। वहां एक भी नागरिक की गोली लगने से मौत नहीं हुई है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर आज शाम अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे। राजधानी के अमौसी हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। हवाई अड्डे से वह सीधे रविंद्रालय पहुंचे और वहां कैंट विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुरेश तिवारी और प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक समेत तमाम नेता उपस्थित रहे। राजनाथ सिंह शनिवार को रक्षा पेंशन अदालत में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वह पूर्व सैनिकों व दिवंगत पूर्व सैनिकों की पत्नियों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। रविवार को वह नई दिल्ली रवाना होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com