
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को यहां राजभवन के गांधी सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत के संविधान में दिए गये मूल कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमन्त राव, राज्यपाल के परिसहाय डाॅ0 अभिषेक महाजन, विशेष सचिव डाॅ0 अशोक चन्द्र, विधि परामर्शी संजय खरे, अपर विधि परामर्शी कामेश शुक्ला, विशेष कार्याधिकारी केयूर सम्पत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal