नागपुर : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को स्थानीय अदालत ने समन जारी किया है। सदर पुलिस ने गुरुवार रात को फडणवीस के घर जाकर यह समन सौंपा। फडणवीस पर 2014 के चुनाव के दौरान दाखिल शपथपत्र में दो मामलों को छुपाने का आरोप है। नागपुर के वकील सतीश उके ने 2014 में फडणवीस के खिलाफ झूठी जानकारी देने का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। वह फडणवीस के खिलाफ लगातार अदालतों में दस्तक दे रहे हैं। जिला अदालत, सेशन कोर्ट और हाईकोर्ट ने उनके आरोपों को आधारहीन मानते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के पहले सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन फाइल की थी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की बेंच ने यह मामला स्थानीय सेशन कोर्ट को रेफर किया था। सेशन कोर्ट के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने सूचना के तौर पर फडणवीस को समन भेज दिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal