DM बस्ती ने बैंकों को दिये निर्देश, सकारात्मक रुख अपनाते हुए संचालित करें कल्याणकारी योजनाएं

आशुतोष निरंजन ने जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक को किया सम्बोधित

बस्ती : सभी बैंक सकारात्मक रूख अपनाते हुए जनकल्याणकारी योजनाओ को संचालित करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिये है। वे सभागार में आयोजित जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि बैंक एवं विभागीय अधिकारियों में समन्वय की कमी के कारण लक्ष्य प्राप्त करने में दिक्कत आ रही है। सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। समीक्षा में उन्होने पाया कि वार्षिक ऋण योजना में वित्तीय लक्ष्य रू0 241309.88 लाख के सापेक्ष 69596.51 लाख रू0 रहा, जो कि 28.84 प्रतिशत है। इस अवधि में लक्ष्य की उपलब्धि 50 प्रतिशत होना चाहिए था। ऋण जमा अनुपात 39.60 प्रतिशत है। जब कि इसे 40 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए था।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह जनपद कृषि प्रधान है। शासन के मंशा के अनुरूप सभी किसानों को के्रडिट कार्ड देने का लक्ष्य है परन्तु बैंक द्वारा अभी तक 104654 के सापेक्ष आधे से भी कम 43016 किसानों को कार्ड दिये गये है। मत्स्य पालन के लिए 98 के्रडिट कार्ड के सापेक्ष मात्र 13 को यह कार्ड दिया गया है। उन्होने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने में बकरी पालन, पशु पालन, मुर्गी एंव मत्स्य पालन का विशेष योगदान है। विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में कुल 2557 समूहों के सापेक्ष 809 खाते ही खुले है। 1086 के सापेक्ष 340 स्वयं सहायता समूहों का बैंक लिंकेज कराया गया है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग में 32, ग्रामोद्योग बोर्ड को 30 तथा उद्योग विभाग का 23 इकाईयों का लक्ष्य है परन्तु अधिकांश ऋण प्रार्थना पत्र बैंक शाखाओं में लम्बित है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 148 के सापेक्ष मात्र 07 ऋण प्रार्थना पत्र स्वीकृत किए गये है। सोशल कम्पोनेण्ट प्लान के तहत 247 के सापेक्ष मात्र 42 ऋण प्रार्थना पत्र स्वीकृत किए गये है। इसके अन्तर्गत अनुसूजितजाति/जनजाति के गरीब व्यक्तियों को 10 हजार रूपये का अनुदान तथा 25 प्रतिशत मार्जिन ऋण विभाग द्वारा 04 प्रतिशत व्याज पर स्वरोजगार हेतु दिया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com