श्रीनगर : श्रीनगर पुलिस ने बुधवार देर रात छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग पिछले कई महीनों से पुलिस तथा दूसरे सुरक्षाकर्मियों पर पेट्रोल बम फेंकने तथा जबरन बंद करवाने की वारदात में शामिल थे। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार पकड़े गए पांचों लोग सफा कदल, बोहड़ी कदल, राजौरी कदल तथा खानयार व नौहाटा में पुलिस तथा अन्य सुरक्षाबलों पर पेट्रोल बम फेंकने की कई वारदात में शामिल थे। उन्होंने कहा कि ये लोग दुकानों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को डराने का भी काम करते थे ताकि बंद करवाया जा सके। पुलिस द्वारा इन पांचों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद ऐसी ही वारदात में शामिल कुछ और लोग भी पकड़े जा सकते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फिलहाल एहतियातन गुप्त रखी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal