उन्नाव : बिहार थाना क्षेत्र में जलाकर मारी गई दुष्कर्म पीड़ित युवती के मामले में रविवार देर रात एसपी विक्रांतवीर ने एसओ बिहार अजय कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक श्रीराम तिवारी, हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह रघुवंशी, आरक्षी पंकज यादव, सिपाही अब्दुल वसीम, आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी मनोज को निलंबित कर दिया। स्वॉट प्रभारी रहे निरीक्षक विकास पांडेय को बिहार थानाध्यक्ष बनाया गया है। अनावरण विवेचना शाखा में तैनात निरीक्षक राजेंद्र सिंह को सर्विलांस प्रभारी व स्वॉट बनाया गया है। एसपी विक्रांतवीर ने बताया कि निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्य के प्रति लापरवाही, अपराध नियंत्रण व दर्ज एफआईआर में शिथिलिता बरतने पर कार्रवाई की गयी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal