प्रयागराज : लैंगिक न्याय और समानता के मूल्यों के प्रति अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को लेकर ‘भारतम’ के साथियों ने सोमवार को इलाहाबाद में एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली की अगुवाई ‘भारतम’ की महिला शाखा के विद्यार्थियों ने की। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने तथा एक महत्वपूर्ण परीक्षा के बावजूद चार सौ से अधिक छात्राओं ने इसमें भाग लिया।
यह रैली इलाहाबाद विश्ववद्यालय के महिला छात्रावास से शुरू होकर कटरा और यूनिवर्सिटी रोड से होती हुई चंद्रशेखर आजाद पार्क तक गई। ‘भारतम्’का प्लेटफार्म आगे भी लैंगिक समानता के मुद्दे पर सामाजिक जन जागरूकता के लिए कार्य करता रहेगा। हम भारतीय संविधान की उद्देशिका में वर्णित प्रत्येक मूल्य को साकार करने के लिए इस प्लेटफार्म से हर संभव प्रयास करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal