मथुरा : थाना यमुनापार क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 108 पर मंगलवार तड़के चालक को नींद की झपकी आने के कारण वॉल्वो बस असंतुलित होकर पलट गई, जिससे 18 लोग घायल हो गए। जिनमें 04 को सौ सैय्या अस्पताल एवं 14 को सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है जिसमें एक महिला की गंभीर हालत देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया है। मंगलवार सुबह तड़के एक प्राईवेट वॉल्वो बस संख्या यूपी-75 एटी 2786 बुद्धा हमीरपुर से यात्रियों को लेकर नोएडा से दिल्ली जा रही थी कि थाना यमुनापार क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 108 वृंदावन कट के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार 18 लोग लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने पुलिस की मदद से सभी उपचार हेतु भेज दिया। मंगलवार सुबह क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि बस में 40 से 50 लोग सवार थे, जिनमें 18 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें चार को सौ सैय्या और 14 को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया है। जिनमें महिला सितारा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया है। चालक घटना के बाद फरार हो गया है, संभवतः नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है। बस में सवार सभी लोग दिल्ली, कानपुर, झांसी और जालौन के हैं। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों में अल्ताफ हुसैन, बेगम सितारा, अनीता निवासीगण दिल्ली, सीता देवी, गुरु नारायण, राजबहादुर, अंजना, अफसाना, नौरीन, शहीदी खातून, निवासीगण कानपुर देहात, बल्लू निवासी उरई जालौन आदि है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal