नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को संसद में स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश के आगरा शहर का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में इस संबंध में तृणमूल सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव द्वारा पूछे गये एक सवाल के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। देव ने एक अन्य प्रश्न में यह भी जानना चाहा कि वर्तमान में राज्यों अथवा शहरों के नाम परिवर्तन संबंधी कितने प्रस्ताव सरकार के पास लंबित हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के नाम परिवर्तन की प्रक्रिया रोकने के क्या कारण हैं। नित्यानंद राय ने बताया कि शहरों के नाम में परिवर्तन का कोई भी प्रस्ताव इस समय सरकार के पास लंबित नहीं है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल राज्य के नाम में परिवर्तन का एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। किसी राज्य के नाम में परिवर्तन पर निर्णय सभी संगत कारकों पर विचार किए जाने के बाद ही लिया जाता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal