कांग्रेस के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। रातू किला मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव का प्रचार करने पहुंचे सिंधिया ने कहा कि बेरोजगारी झेल रहे झारखंड को रघुवर सरकार ने बदहाली के कगार पर पहुंचा दिया है।

डबल इंजन की सरकार को डबल पहिया की सरकार का तमगा देते हुए सिंधिया ने कहा कि यहां किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं। कांग्रेस की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ की तरह किसानों को 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान का भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने विरासत को भी याद किया और कहा कि हटिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के परिवार की परंपरा है कि वह राजनीति में नहीं, बल्कि जनसेवा की परंपरा पर ख्याल रखते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal