नई दिल्ली : नागरिकता (संशोधन) विधेयक, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और किन्नर अधिकार संरक्षण विधेयक समेत 15 विधेयकों को पारित करने के साथ ही शुक्रवार को राज्यसभा का 250वां सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। 18 नवम्बर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के दौरान उच्च सदन में कुल 20 बैठकें हुईं और कामकाज शत प्रतिशत रहा। आज सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद शून्य काल के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिल्ली को बलात्कार की राजधानी बताने वाले विवादास्पद बयान को लेकर हंगामा हुआ, जबकि प्रश्न काल के दौरान नागरिकता (संशोधन) कानून को लेकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में हो रहे आंदोलन और आगजनी की घटनाओं को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
अपराह्न एक बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो नायडू ने सत्र के समापन की घोषणा करते हुए इस सत्र में हुए सदन के कामकाज की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सदन में 15 विधेयक पारित किये गये और शत प्रतिशत कामकाज हुआ।उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए आरक्षण की समय सीमा बढ़ाने का संविधान संशोधन विधेयक, नागरिकता (संशोधन) विधेयक, एसपीजी विधेयक, ई-सिगरेट प्रतिबंध, ट्रांसजेंडर अधिकार संरक्षण विधेयक आदि विभिन्न विधेयक पारित किये गये।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal