दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार(20 दिसंबर) को औपचारिक रूप से आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के कैंपेन की घोषणा कर दी है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि पार्टी आज से ही अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेगी जो डोर-टू-डोर कैंपेनिंग पर आधारित होगा।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर व उनसे जुड़ी एजेंसी आई-पैक के साथ आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी अभियान लांच कर दिया है।
‘अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल’ नाम से शुरू हुए इसी अभियान के सहारे पार्टी विधान सभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी अपने इस अभियान को दिल्ली के करीब 35 लाख घरों तक ले जाने का दावा कर रही है।
आप दफ्तर में सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों व विधायकों की मौजूदगी में अभियान लांच करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बूथ संवाद के दौरान लोग कहते सुने गए कि बीते पांच साल अच्छे बीते।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal