हैदाराबाद Encounter तेलंगाना हाई कोर्ट ने हैदराबाद में महिला पशु डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्टमार्टम करने के आदेश दिए हैं।

आरोपियों के शवों को गांधी हॉस्पीटल मॉर्चरी (Gandhi Hospital mortuary) में रखा गया है। चारों आरोपी छह दिसंबर को कथित मुठभेड़ में मारे गए थे। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने शवों से जरूरी साक्ष्य जुटाने पर कोई आदेश पारित करने का मसला हाई कोर्ट पर छोड़ दिया था।
बीते 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यीय आयोग को इस एनकाउंटर की जांच के आदेश दिए थे। इस आयोग के अध्यक्ष सर्वोच्च अदालत के सेवानिवृत न्यायाधीश वीएस सिरपुरकर VS Sirpurkar को बनाया गया था।
आयोग के अन्य सदस्यों में बॉम्बे हाईकोर्ट की जज रेखा एस बालडोटा Rekha S Baldota एवं पूर्व सीबीआइ निदेशक डीआर कार्तिकेयन DR Karthikeyan शामिल हैं। इससे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चारों आरोपितों के शवों को नौ दिसंबर तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal