नई दिल्ली : देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के मुद्दे पर सहयोगी दलों की बैठक बुलाने की मांग की है। जद-यू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने शनिवार को कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के संबंध में जो भ्रम है, उसके लिए राजग की बैठक बुलाई जानी चाहिए, यह एक स्वागत योग्य कदम होगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे है। इस कारण रेल, सरकारी बसों, पुलिस वाहनों और सरकारी संपत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal