हिंसा रोकने में पुलिस नाकाम, आईबी ने शासन को भेजी रिपोर्ट
कानपुर : शहर के अति संवेदनशील मुस्लिम बहुल क्षेत्र में रविवार की सुबह फिर भारी संख्या में लोगों के एकत्र होने से बवाल बढ़ने की आशंका पैदा हो गई। खबर मिलने पर तत्काल पुलिस के अधिकारी मौके पर दलबल के साथ पहुंचे और क्षेत्र में आरएएफ, पीएसी और भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया। पुलिस अधिकारियों के कहने पर भीड़ ने नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंप दिया है लेकिन तनाव अभी बरकरार है।
दो दिन कानपुर में हिंसा रोकने में नाकाम रही पुलिस की रिपोर्ट आईबी ने शासन के अधिकारियों को भेज दी है। शासन के अधिकारी शहर के हालात की जानकारी लगातार एडीजी, आईजी व एसएसपी से ले रहे हैं।आईबी ने दावा किया है कि उन्होंने हिंसा भड़कने की आशंका जता शहर पुलिस के आलाधिकारियों को जानकारी दी थी लेकिन इस सूचना को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके बावजूद भीड़ को रोकने व कार्रवाई करने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए। शनिवार को हुई हिंसा के बारे में भी जानकारी आईबी ने दी थी लेकिन दोबारा पुलिस हिंसा रोकने में नाकाम रही।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal