शिवराज बोले- CAA से झारखंड चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, पीएम मोदी भगवान की तरह

 भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से CAA( नागरिकता संशोधन कानून) को लेकर झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा कोई सवाल ही नहीं उठता। राज्य के चुनाव राज्य के मुद्दों पर लड़े जाते हैं।’ झारखंड के चुनाव से राष्ट्रीय मुद्दों को नहीं जोड़ सकते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड चुनाव का प्रभाव दूसरे राज्यों में नहीं पड़ेगा क्योंकि राज्यों के स्थानीय मुद्दे होते हैं। शिवराज सिंह जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। उनके द्वारा इस दौरान CAA पर वार्ता की जानी थी।

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे अशोक गहलोत जी जैसे लोग विरोध(CAA के खिलाफ) में मार्च निकालें तो मैं कहता हूं कि आप मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं।

पीएम मोदी भगवान से कम नहीं

इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान की तरह बताया। उनका कहना है कि पीएम मोदी भगवान से कम नहीं हैं। शिवराज सिंह द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया, ‘नरेंद्र मोदी इनके (शरणार्थियों) लिए भगवान बनकर आए हैं, जो प्रताड़ित और नरक की जिंदगी जी रहे थे। भगवान ने जीवन दिया, मां ने जन्म दिया, लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने फिर से जिंदगी दी है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com