नई दिल्ली : अनाज मंडी इलाके में लगी आग से 43 लोगों की हुई मौत को राजधानी के लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि रविवार की देर रात एक बार फिर आग की घटना ने पूरी दिल्ली को दहला दिया। रोहिणी जिले के प्रेम नगर स्थित किराड़ी इलाके में तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। हाइसे में तीन मासूम समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग झुलस गए हैं। डीसीपी एसडी मिश्रा के अनुसार मृतकों की पहचान राम चन्द्र झा, सुदरिया देवी, संजू झा, उदयकांत, मुस्कान, अंजली, आदर्श, तुलसी और बालमुखी के रूप में हुई है। राम चन्द्र परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहता था। जबकि उदयकांत परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहता था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉट सर्किट से लगी है। प्रेम नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार बीती रात करीब 12:30 बजे सूचना मिली कि प्रेम नगर के किराड़ी स्थित इन्द्र एंक्लेव के तीन मंजिला एक मकान में आग लग गई है। स्थानीय पुलिस और दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब तीन घंटे में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस दमकल कर्मचारियों के साथ 13 लोगों को आग से बाहर निकाल कर तुरंत नजदीक के अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने नौ लोगों के मृत घोषित कर दिया। बाकी की हालत गंभीर बताई गई है। उन सभी का उपचार हो रहा है। डीसीपी एसडी मिश्रा ने बताया कि आग मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने कपड़े के गोदाम में लगी थी। गोदाम विजय का है, जिसे रामचन्द्र ने किराए पर ले रखा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal